बैंक लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार इंटर स्टेट शातिर गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट : – अमित कुमार, पटना

पटना सिटी- बैंक लोन ऑफर के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्य गिरोह के चार सदस्य को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा इसके पास से कई आधार कार्ड कई बैंक के खाते एटीएम और भारी मात्रा मे अलग अलग स्टेट के कागज़त भी मिले और भी कई सदस्य को पुलिस की टीम कई राज्यों मे पकड़ने के लिए रणनीति बना रही है!
पटना सिटी। अगमकुआं थाना पुलिस ने अंतर जिला व अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में पटना सिटी एएसपी शरत आर एस ने शनिवार की शाम करीब चार बजे अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को लगातार गिरोह द्वारा बैंक लोन देने के नाम पर आम लोगो को अपना शिकार बनाकर ठगी कर रहे है। जिसकी सूचना एसएसपी, पटना और एसपी (पूर्वी) को मिला। जिसके बाद वरीय अधिकारी से प्राप्त निर्देश पर एएसपी, पटना सिटी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई!

Join us on:

Leave a Comment