रिपोर्ट – रुपेश कुमार
औरंगाबाद में दबंगों ने सदर अस्पताल में कार्यरत गार्ड के परिजनों की जमकर पिटाई औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भास्कर नगर में सड़क पर गाड़ी पार्क करने का विरोध करना एक ऑटो चालक को मांगा पड़ गया और गाड़ी मालिकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसे ऑटो चालक घायल हो गया और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका उपचार किया गया। घायल ऑटो चालक की पहचान चीकू कुमार के रूप में की गई है बताया जाता है कि ऑटो चालक चीकू अपना ऑटो लेकर जमुहार जा रहा था तभी बीच रास्ते में किसी की गाड़ी खड़ी थी जिससे आगे ऑटो को जाने में परेशानी हो रही थी चीकू ने गाड़ी को हटाने के लिए कहा बस इसी बात को लेकर गाड़ी मालिकों ने उसकी पिटाई कर दी।




