ऋषिकेश की रिपोर्ट :-
इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले दीपनगर मंडल कारा से आ रही है जहां एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जाता है की विचाराधीन कैदी राहुल कुमार पिछले 10 मई को मारपीट के केस में दीपनगर मंडल कारा लाया गया था जिस दिन राहुल कुमार मंडल कारा आया था। उस दिन भी वह काफी जख्मी था।हालाकि राहुल कुमार का इलाज जेल मैनुअल के हिसाब से चल भी रहा था।वही इस संबंध में जेल अधीक्षक प्रभात कुमार ने फोन पर बताया की राहुल कुमार साइको किस्म का युवक था और इसका इलाज के लिए दवाई रांची कोलकाता और दिल्ली से चल रहा था।जेल अधीक्षक ने यह भी बताया की एक दिन पूर्व भी जेल में दूसरे कैदियों से भी कहासुनी हुई थी लेकिन बीच बचाव किया गया था। युवक राहुल कुमार इंजिनियरिंग का छात्र था और 2017 से मानसिक रूप से विक्षिप्त का दवा भी चल रहा था।फिलहाल दीपनगर थाना पुलिस की कस्टडी में शव को रखा गया ताकि इसका पोस्टमार्टम कराया जा सके।वही इस मामले में अभी तक कैमरे के सामने बोलने से परहेज कर रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल कुमार के शरीर पर कई चोट के निशान है। वही दीपनगर जेल में पदस्थापित पारा मेडिकल के कंपाउंडर संजेश कुमार ने बताया कि विचाराधीन कैदी की मौत अस्पताल लाने के क्रम में ही हो गई थी।
बाइट।संजेश कुमार पारा मेडिकल
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा




