कुदरा जहानाबाद के राजस्व कर्मचारी को जिलाधिकारी ने किया निलंबित

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा रामअशीष सिंह,राजस्व कर्मचारी, जहानाबाद कुदरा को किया गया निलंबित। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कुदरा को व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त ऑडियो क्लिप को भेजा गया था। जिसमें राजस्व कर्मचारी रामअशीष सिंह के द्वारा दाखिल खारिज वाद संख्या-3803/2022-23 के निष्पादन हेतु 3000 की मांग की गई थी। उक्त की जांच करने हेतु अंचलाधिकारी कुदरा को निर्देशित किया गया था। अंचलाधिकारी कुदरा द्वारा जांचोपरांत प्रतिवेदित किया गया है कि ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही आवाज रामअशीष सिंह, राजस्व कर्मचारी का ही है ।इसकी ऑडियो क्लिप से पुष्टि हो रही है । इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि उनके द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो कि सरकारी सेवक नियमावली के प्रतिकूल है। उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई।
इधर, उक्त अनुशंसा के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा रामअशीष सिंह,राजस्व कर्मचारी, जहानाबाद ,कुदरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने हेतु निर्देश दिया गया है। निलंबन की अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय अंचल कार्यालय भगवानपुर होगा और जीवन यापन हेतु नियमानुसार भत्ता देय होगा।

Join us on:

Leave a Comment