सदर अस्पताल की स्थिति देख भड़के डीएम, काटा 25 % मानदेय!

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सदर अस्पताल भभुआ का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, साफ सफाई पाया असन्तोषजनक, काटा 25 प्रतिशत मानदेय

गुरुवार को देर रात 11.30 बजे जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा सदर अस्पताल, भभुआ का औचक निरीक्षण किया गया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में डीपीएम हेल्थ सहित अन्य लोग उपस्थित थे। निरीक्षण के समय इमरजेंसी वार्ड में डॉ श्यामा कांत प्रसाद एवं जय किशोर कुमार जीएनएम उपस्थित थे। साथ ही महिला वार्ड में डॉक्टर किरण सिंह उपस्थित पाई गई। जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए साफ-सफाई एजेंसी का मई माह के विपत्र में से 25 प्रतिशत राशि कटौती हेतु डीपीएम हेल्थ को निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। गर्मी को देखते हुए सभी वार्डों में कूलर लगाने का निर्देश दिया गया।
इधर, जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पताल परिसर में एसएनसीयू, लेबर रूम , हीटवेव पेशेंट के लिए निर्मित स्पेशल वार्ड, इमरजेंसी यूनिट, ओटी वार्ड इत्यादि का निरीक्षण किया गया और सुधार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Join us on:

Leave a Comment