एनकाउंटर में जख़्मी पुलिसकर्मी से मिले DIG नवीन चंद्र झा,दी शाबाशी

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय!

आरा/ बिहार के आरा में पुलिस और बदमाश में हुए इनकाउंटर में जख्मी सिपाही से मिलने और हौसला बढ़ाने पहुंचे शाहबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा.डीआईजी ने कहा अपराधी सचेत हो जाय अन्यथा पुलिस अब अपराधियों पर गोली चलाने में कोई संकोच नही करेगी.बता दे कि गुरुवार को एक पेट्रोल पंप संचालक से हथियार के बल पर पांच लाख रुपया बदमाशो ने लूट लिया था जिसके बाद नगर थाना के क्रोस मोबाइल के जवान पीछा कर रहे थे तब लुटेरे पुलिस पर गोली चलाने लगे जिसके जवाब में पुलिस भी गोली चलाई.दोनो के बीच हुए इनकाउंटर में सिपाही अर्जुन कुमार के पेट मे गोली लग गई थी जिसके बाद तत्काल जख्मी सिपाही को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर गोली निकाला गया.अब इस मामले में शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा जख्मी सिपाही और उसके परिजनों से मिलने आरा निजी हॉस्पिटल में पहुंचे जहां उन्होंने जख्मी सिपाही के हौसले की खूब सराहना किये और परिजनों से बोले कि हर सम्भव मदद पुलिस करेगी.वहीं मीडिया से बात करते हुए शाहाबाद डीआईजी ने कहा की जख्मी सिपाही अर्जुन बहुत ही वीरता से कल मुठभेड़ में बदमाशों के गोली का जवाब दिया था जिसमें गोली लगने से जख्मी हुआ था अब उसके वीरता को मेडल दिलाने का कोशिश किया जायेगा उसके नाम को गैलेंट्री अवार्ड के लिए नाम भेजा जायेगा आगे उन्होंने कहा कि अपराधी अब अलर्ट हो जाये अब गोली चलाने के पहले बिहार पुलिस नही सोचेगी.गोली का जवाब गोली से ही दिया जायेगा.

बाइट-नवीन चंद्र झा,डीआईजी, शाहबाद

Join us on:

Leave a Comment