बेगूसराय- बखरी सीओ की कार्यशैली के खिलाफ धरना पर बैठे विधायक!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट !

बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के अंचलाधिकारी के कार्यशैली के खिलाफ बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने अंचल कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गया है। धरना पर बैठे लोगों ने अंचला अधिकारी के खिलाफ जमकर नारे लगाए, दरअसल बखरी अंचल क्षेत्र में सीलिंग के जमीन पर बरसों से कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा गरीब लोगों को बसाया गया था, सीलिंग की जमीन पर गरीब, निस्सहाय लोगों के द्वारा जुताई बुनाई कर अपना उपार्जन करते थे बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि बखरी अंचल के अंचलाधिकारी ने सीलिंग के जमीन को जमीन मेफिया से मिलकर इसे अवैध तरीके से बेचकर रजिस्ट्री और दाखिल खारिज करा दिया है इस संबंध में जब हमने बखरी विधायक होने के नाते अंचलाधिकारी से मिलने गया तो मेरे साथ बदसलूकी किया है हम सरकार में हैं फिर भी सरकार से हम मांग करते हैं जब तक अंचला अधिकारी के कार्य कुशलता की जांच कर यहां से हटाया नहीं जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे
बाइट:- सूर्यकांत पासवान विधायक बखरी

Join us on:

Leave a Comment