रिपोर्ट – अमित कुमार!
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने किया पार्टी में स्वागत
बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी संजय झा और मदन सहनी रहे मौजूद
पार्टी का दामन थामते ही कहा दरभंगा की मेयर नीतीश कुमार की बदौलत बनी हूं नीतीश कुमार ने महिलाओं को आरक्षण दे कर आगे बढ़ाने का काम किया है नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित हो कर ली जदयू की सदस्यता
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का संबोधन
2005 में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद न्याय के साथ विकास किया है
न्याय के साथ विकास का फल है कि महिलाएं हर जगह आगे बढ़ रहे हैं
समाज के निचले पंक्ति में रहने वालों को हमने मुख्य पंक्ति में लाया है
नीतीश कुमार ने की व्यवस्था जनता चुनेगी महापौर और उपमहापौर
ललन सिंह का भाजपा पर हमला
नगर निकाय चुनाव के बीच में ही कुछ लोगों ने पर्दे के पीछे रहकर आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ दायर की याचिका
आरक्षण व्यवस्था को कुछ लोगों ने चुनौती देने का काम किया
आप राजनीति करिए लेकिन किसी की हिस्सेदारी मत छीनीए
नगर निकाय चुनाव स्थगित होने के बाद भाजपा लंबा-लंबा बयान दे रही थी
सुशील मोदी पर ललन सिंह का हमला
1974 से लेकर अभी तक छात्र नेता ही रह गए
पार्टी का ध्यान आकृष्ट करने के लिए देते रहते हैं बयान
सुशील मोदी ने कहा था जनता के खर्चे पर नीतीश कुमार कर रहे हैं दौरा
ललन सिंह ने कहा नीतीश कुमार राजनीतिक कार्यक्रमों में सरकारी खर्चे का नहीं करते इस्तेमाल
पार्टी फंड से नीतीश कुमार कर रहे हैं यात्रा
मीडिया में आने के लिए सुशील मोदी देते हैं बयान
13 तारीख को कर्नाटक के चुनाव का रिजल्ट आएगा और पता चल रहा है कि भाजपा कितनी बुरी तरह हार रही है
कर्नाटक में भाजपा की सबसे भ्रष्ट सरकार थी
कर्नाटक चुनाव के प्रचार में भाजपा ने फैलाया धार्मिक उन्माद
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़कर रहेगा




