ऋषिकेश की रिपोर्ट :-
पारा मेडिकल स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं, जब रीढ़ कमजोर होगा तो स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे सुधरेगी । भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल पारा मेडिकल के छात्रों का कोर्स नियमित करने लंबित परीक्षा फल घोषित करने, काउंसिल का गठन, स्टाईपेंड, छात्रावास की व्यवस्था समेत अन्य मांगो को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पावापुरी मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल के छात्रों ने ओपीडी के समीप धरना पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने ओपीडी सेवा को भी ठप कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्र मुन्ना कुमार राज ने बताया कि हमलोग अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार को ध्यान आकृष्ट कराने के लिए आज से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं । अगर इसी तरह हम लोग की पढ़ाई जारी रही तो हम लोगों का भविष्य चौपट हो जाएगा । हम लोगों का 2 साल का कोर्स 5 सालों में पी र पूरा किया जाता है। हम लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है। प्रबंधन से कई बार शिकायत की गई मगर किसी तरह का कोई समाधान नहीं किया गया। अंत में थकहार कर धरना के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं । सरकार जब तक हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं करती है तब तक हमलोग धरना पर बैठे रहेंगे। सरकार हम पारा मेडिकल के स्टूडेंट के साथ दोरंगी नीति अपना रही है। सुविधा के नाम पर बिल्कुल व्यवस्था शून्य है। कही ना कहीं स्वास्थ्य विभाग के हमलोग के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
बाइट।मुन्ना कुमार राज छात्र
बाइट।निशा कुमारी छात्र
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा




