Search
Close this search box.

थ्री जी पंचाट तैयार करे भु अर्जन विभाग – जिलाधिकारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

एनएच-219 के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी को 15 मई तक थ्रीजी पंचाट तैयार करने के लिये जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा भू-अर्जन से संबंधित समीक्षा बैठक की गई और संबंधितों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एनएच-219 के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी-सह- सक्षम प्राधिकारी को 15 मई तक थ्रीजी पंचाट तैयार करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में एनएच 319 ए के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता, मोहनिया सह सक्षम प्राधिकारी को 15 मई तक 3G पंचाट तैयार करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार भारतमाला परियोजना (वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस वे) के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता भभुआ-सह-सक्षम प्राधिकारी को 20 मई तक थ्री जी पंचाट, जिसका थ्रीडी हो गया हो, तैयार करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मोहनिया थाना के आसपास कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिसको हटाने हेतु अंचलाधिकारी ,मोहनिया एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत मोहनिया को एनएचएआई के साथ समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,भूमि सुधार उप समाहर्ता भभुआ व मोहनिया, सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें