रिपोर्ट – ऋषिकेश कुमार!
बिहारशरीफ में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार में महिला सशक्तिकरण की बातें सिर्फ ढ़कोसला है। दिल्ली में बैठी महिला खिलाड़ियों के साथ पुलिस द्वारा किया जा रहा दुर्व्यवहार इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। हालात इतने गंभीर हैं कि इन खिलाड़ियों की FIR तक दर्ज नहीं की गयी। उसके लिए लिए भी सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा। यह सोचने की बात है कि वर्तमान सरकार में जब इतने नामचीन खिलाड़ियों को इतना कुछ झेलना पड़ रहा है तब आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा। उन्होंने कहा कि हकीकत में केंद्र सरकार को बिहार से सीख लेनी चाहिए। इससे उन्हें समझ में आएगा कि महिलाओं के सशक्तिकरण, सम्मान और सुरक्षा के लिए निस्वार्थ भाव से काम कैसे किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि याद करें तो पहले स्कूलों में लड़कियों की संख्या न के बराबर होती थी. लेकिन सरकार द्वारा चलायी गई योजना के कारण स्कूल कॉलेजों में छात्राओं की संख्या बढ़ी है यहां तक कि सरकारी नौकरी में भी आरक्षण देने के बाद सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं की तादाद बढ़ गई है।
बाइट।राजीव रंजन प्रवक्ता जदयू
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा