कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए घटिया मास्क वितरण पर लोगों ने जताई नाराजगी!

SHARE:

रिपोर्ट: अभय कुमार श्रीवास्तव

मुजफ्फरपुर। राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर निर्देश जारी किया कि प्रत्येक परिवार को 6 मास्क देना है, लेकिन ग्रामीणों क्षेत्रो में इन योजनाओं को जमीनीस्तर पर तो उतारा जा रहा है लेकिन योजनाओं के पैसों का बंदर बांट किया जा रहा है. ऐसा ही कुछ मुज़फ़्फ़रपुर जिले के गायघाट प्रखण्ड के केवटसा पंचायत, बरुआरी पंचायत और शिवदाहा पंचायत में देखने को मिला, जंहा कुछ कुछ वार्डो में मास्क तो वितरण हुआ लेकिन सिंगल लेयर मास्क और कुछ वार्ड में अगर डबल मास्क दिया भी जा रहा है तो 2 पीस बांकी सिंगल और मास्क की क्वालिटी ऐसी की लोग लेना नही चाह रहे है, कुछ लोगो का तो कहना है कि इस मास्क को पहनने या न पहनने का कोई फायदा नही.

अब सोचना लाज़िमी है कि अगर सरकार की योजनाओं का बंदर बांट किया जा रहा है तो कौन है इसका जिम्मेबार. क्या आमलोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का कोई हक नही है। क्या ये योजनाएं सिर्फ पैसों के बंदर बांट के लिए होता है.

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें