भीषण गर्मी के बीच तेज आंधी के कारण दो लोगों की गई जान, सैकड़ों झोपड़ियां उजड़ी!

SHARE:

रिपोर्ट: धर्मेंद्र पांडेय

जगह- जगह उखड़े विशाल पेड़,शहर की बिजली हुई गुल!

दरभंगा । भीषण गर्मी के बीच आज दरभंगा में अचानक मौसम का मिजाज बदला तो झमाझम बारिश के साथ तेज़ आंधी का भी झोंका आया । तेज़ आधी के कारण कई जगहों पर बड़े बड़े विशाल पेड़ उखड़ गए । लहेरियासराय में तो एक बरगद का बड़ा पेड़ उखड़ कर गिर गया।

वही तेज आंधी ने जिले में दो लोगों की जान ले ली। पहला मनीगाछी के कनकपुर पंचायत के एक व्यक्ति की जान तूफान की चपेट में आने से चली गयी। वही दूसरा अलीनगर प्रखंड के मोतीपुर पंचायत के अंटौर गांव के मलभोगिया देवी की मृत्यु तेज हवा के कारण पेड़ की डाली टूट कर शरीर पर गिर जाने से हुई।

दरभंगा के जिलाधिकारी ने दोनों अंचलाधिकारी, मनीगाछी व अंचलाधिकारी, अलीनगर को शीघ्र ही दोनों मृतक के आश्रित परिजन को अविलंब 4- 4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

वही सहायक आपदा प्रभारी सत्यम सहाय ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाके के सीओ से सम्पर्क में है। आंधी से जो नुक्सान हुआ है जानकारी इकठ्ठा किया जा रहा है। जो लोग की क्षति हुई है उसके लिए आपदा मद से राहत दिया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें