Search
Close this search box.

5 सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने किया उपवास!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अभिषेक कुमार


मांग पूरी न होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की दी चेतावनी!

गया: 5 सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी के द्वारा पूरे बिहार में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी दौरान जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया भी अपने मानपुर स्थित आवास पर उपवास रखा।
इस दौरान राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि संपूर्ण क्रांति दिवस को लेकर आज जाप कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में उपवास का कार्यक्रम रखा है। हम मांग करते हैं कि कोरोना जैसी महामारी का निशुल्क इलाज कराया जाए, वैक्सीनेशन की गति को तेज किया जाए, पप्पू यादव की अविलंब रिहाई कि जाए, अस्पतालों में जो बदहाली है उसे व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को अविलंब मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी घातक महामारी के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने का कार्य किया। स्वयं पप्पू यादव भी बिहार के विभिन्न अस्पतालों में गए और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को उजागर किया। इसी को लेकर एक साजिश के तहत उन पर मुकदमा कर जेल भेज दिया गया। अगर पप्पू यादव को अविलंब रिहा नहीं किया जाता है तो जन अधिकार पार्टी पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें