प्रशान्त कुमार
बेगूसराय :- राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के द्वारा बेगुसराय जिले के बिभिन्न सरकारी अस्पताल के लिए पहले चरण में 11 ऑक्सीजन कोंनसेटेटर और स्टीम (भाप) लेने बाला 100 मशीन सदर अस्पताल में भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह वनवासी कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष शम्भू कुमार के द्वारा सिबिल सर्जन बी के झा और डी पी एम शैलेश को सौंपा गया इस अवसर पर सिविल सर्जन बी के झा ने राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा बेगूसराय जिले के लिए 100 कोंनसेटेटर का अनुरोध पत्र गया हुआ है जिसपर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए 11 प्रथम चरण में भेज है इससे दूर दराज के मरीज को काफी लाभ होगा और हम स्थानीय स्तर पर ही मरीज को ये सुबिधा दे पाएंगे भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा राज्यसभा सांसद का यह सहयोग बहुत उपयोगी साबित हो रहा एक तरफ उनके द्वारा भेजा गया मास्क साबुन ऑक्सीमीटर थर्मामीटर च्यवनप्राश आदि का वितरण हो रहा वही दूसरी तरफ अस्पताल के माध्यम से आम लोगों को ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर और भाप लेने बाली मशीन से लाभ मिलेगा वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शम्भू कुमार ने कहा यों तो राज्यसभा सांसद कोरोना काल या उससे पहले भी कश्मीर से कोंगथोंग तक विकास तथा जनसेवा के मुहिम में लगे रहते हैं लेकिन बेगूसराय जन्मभूमि के कारण उनका बिशेष स्नेह रहता है और हमेशा बेगूसराय के सर्वांगीण विकास के लिए यहां के जनमानस के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रयासरत रहते हैं इसी कड़ी में पहले चरण में ये समान अस्पताल को सौंपा गया है जो शांम्हो छौड़ाही बखरी जैसे दूरदराज के क्षेत्र के आम जनमानस के लिए लाभकारी होगा इस अवसर पर सदर अस्पताल के डीपीएम मटिहानी और अन्य अस्पताल के प्रबंधक के साथ भाजपा किसान मोर्चा के निरंजन सिंह सुमनदेवी कोषाध्यक्ष रामकल्याण सिंह नीरजशाण्डिल्य मंत्री राकेश पांडेय बबलेश पार्थसारथी मीडिया सह प्रभारी मोनू कुमार सहित सदर अस्पताल के कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे