गायत्री मंदिर में निकला गेहूमन सांप,सपेरे ने पकड़ा!

SHARE:

दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे

लोगो मे दिखा खौफ, विशाल सांप, कहा दस वर्ष की आयु का बहुत जहरीला है पकड़ा गया सांप!

दरभंगा के शाहगंज मुहल्ले के गायत्री मंदिर में आज अचानक जब एक बड़े नाग साँप पर पुजारी की नजर पड़ी तो उसके होश उड़ गए शोर मचा कर तत्काल लोगो को बुलाया केकिन सांप बड़ा और जहरीला होने के कारण कोई उसके करीब जाने की हिम्मत तक नही जुटा पाया अंत मे लोगो ने मधुबनी जिले के पंडौल गाँव से एक सपेरे को सांप पकड़ने के लिए फोन पर सूचना देकर बुलाया लेकिन जब तक सपेरा दरभंगा पहुचता सांप लोगो के चहलकदमी जे कारण मंदिर से निकल बगल के कैम्पस में चला गया सपेरा जब पहुचा तब लोगो के बताए जगहों पर सपेरा साँप को पकड़ने में जुट गया कुछ ही देर में सपेरा तकरीबन छह से सात फ़ीट का बड़ा और जहरीला गेहूमन साँप को पकड़ कर बाहर निकाल लिया । सांप को देख लोग दूर खड़े रहे और अपनी अपनी मोबाइल से तस्वीर लेते रहे ।

सपेरा कारी मस्तान ने बताया कि पकड़ा गया सांप करीब दस वर्ष की आयु का है जो बेहद खतरनाक और जहरीला है । ऐसा सांप कभी कभार ही देखने को मिलता है सपेरा ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से सांप पकड़ने का काम करता है इस काम मे उंसे कोई परेशानी नहीं होती है इससे बचने के लिए कई तरह के जड़ी बूटी को भी अपने पास रखते है ।

वही मुहल्ले के अमिश कुमार ने बताया कि यह सांप कई दिनों से इस इलाके में देखा जा रहा था लेकिन लोगो को देखते छुप जाता था लोग डर के साये में रह रहे थे आज जब इसे देखा गया तो फिर सपेरे को बुलाया गया और इसे पकड़ लिया गया । सांप पहले ही पकड़ लिया जाता केकिन लॉक डाउन के कारण सपेरा नही मिल रहा था आज जब मिला तो बुलाया गया.

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें