जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर हुए मुकदमे के विरोध में धरना!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट : अनमोल कुमार

पटना । राजधानी में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर फर्जी मुकदमा करने के विरोध में जन अधिकार युवा परिषद ने राज्यव्यापी धरना- प्रदर्शन किया। पटना में आयोजित इस धरने में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी पर कोरोना महामारी एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे । जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिन्हा ने कहा कि इस महामारी के दौर में एक तरफ जहां पप्पू यादव जन सेवा में जुटे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद अपने प्रशिक्षण केंद्र पर 40 एंबुलेंस छुपा कर रखे हुए थे। दूसरी तरफ एंबुलेंस के अभाव में कई कोरोना मरीज ने या तो दम तोड़ दिया या कमरतोड़ किराया से परेशान होते रहे। धरना में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद, युवा नेता राहुल यादव , अमित कुमार, नीरज कुमार, रंजन, अभय और विक्की यादव आदि शामिल थे। इस तरह का कार्यक्रम राज्य के कई जिलों में आयोजित किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें