कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज की हुई मौत, मौत से पहले व्यवस्था पर उठाया था सवाल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: धर्मेंद्र पांडेय

इलाज़ में लापरवाही का लगाया था आरोप, जमकर वीडियो हुआ था वायरल!

खुद वीडियो बना कर सरकार से मांगी थी मदद,तब अस्पताल प्रशासन ने आरोपों का किया था खंडन!

मौत के बाद अस्पताल प्रशासन पर फिर उठे है सवाल, मौत की तस्वीर फिर हो रहा वायरल !

दरभंगा। DMCH के आइसोलेशन वार्ड का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। सरकार और जिला प्रशासन से वार्ड की कुव्यवस्था को लेकर गिड़गिड़ाता मरीज ने अपना वीडियो बना सोशल मीडिया में डाला था। जिसको लोगो ने खूब शेयर भी किया था। लेकिन बीती रात युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी जिसके बाद फिर से एक बार लोग मृत तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर सरकार और सिस्टम से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इसके मौत का जिम्मेवार कौन है? युवक का नाम अजित शर्मा था उसने अपने वीडियो में बताया था कि वह निर्मली का रहने वाला है और मधुबनी के फुलपरास थाने में कार्यरत है फिलहाल कोरोना संक्रमित होने के कारण दरभंगा DMCH अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत है। 

दरअसल 25 अप्रैल को दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल  DMCH के कोरोना आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीज अजित शर्मा ने खुद का एक वीडियो बना कर अस्पताल प्रशासन की पोल खोलते हुए सोशल मीडिया पर डाला तब अजित शर्मा का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ और लोगो ने सोशल मीडिया पर अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन को खरी खोटी सुनाई। तब आनन फानन में अस्पताल प्रशासन ने अपनी सफाई देते हुए एक प्रेस रिलीज जारी कर अजित शर्मा पर ही दोष मढ़ते हुए आरोप लगाया कि अजित शर्मा इलाज़ में सहयोग नही करते है और नर्सिंग स्टाफ के साथ साथ डॉक्टर के साथ न सिर्फ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते है बल्कि गाली गलौज पर उतारू हो जाते है । अजित शर्मा की मौत के बाद अब इस बात को बल मिल गया कि उनके आरोप कहीं न कहीं सत्य थे। अब लोग सोशल मीडिया पर फिर सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर अजित शर्मा के मौत का जिम्मेवार कौन ? क्या अजित शर्मा को न्याय मिलेगा ?

Leave a Comment

और पढ़ें