रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

मृत बच्ची के पिता अपहरण के बाद दुष्कर्म किए जाने की कह रहे हैं बात!
आक्रोशित ग्रामीणों ने रेलवे लाइन व मुख्य मार्ग को 6 घंटे तक किया जाम!
नालन्दा। करायपरसुराय में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लापता होने के बाद रेलवे लाइन पर 8 साल की नाबालिग लड़की का शव निर्वस्त्र अवस्था मे बरामद किया गया। लड़की के परिवार ने दावा किया है कि उसका अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया है, जिसके बाद उसे मार दिया गया और उसके शव को फतुहा इस्लामपुर रेल लाइन पर पेट्रोल पम्प के समीप फेक दिया।घटना की सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी समेत कई सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुचकर जांच में जुट गई।पुलिस के अनुसार चन्दकुरा गांव की रहने वाली लड़की बीती रात को घर से शौच करने निकली थी, लेकिन वह फिर घर नही लौटी। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू किया तो नाबालिक बच्ची का निर्वस्त्र अवस्था में रेलवे लाइन पर शव मिला।शव मिलने की सूचना गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। नाबालिक मृतका की पहचान चन्दकुरा गांव निवासी राजनन्द मांझी की 8 वर्षी पुत्री के रूप में की गयी है।
लड़की के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया, जिसने उसके बाद उसकी हत्या कर दी और उसका शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया।
नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने फतुहा हिलसा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया ।इतना ही नही रेल गाड़ी का परिचालन भी बाधित रहा। आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए 6 घटे तक सड़क व रेलवे लाइन जाम कर रखा। हिलसा डीएसपी के पहल पर 6 घण्टा बाद जाम हटाया गया। खोजी कुत्ते के सहारे अपराधियो को खोजने की कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकाम रहा।