यात्रियों से भरी जीप गंगा में समाई!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- अनमोल कुमार (वरिष्ठ संवाददाता, पटना)

पटना स्थित दानापुर में 17 सवारीयुक्त जीप गंगा नदी में समाई ,कई लापता! पटना जिला के दानापुर पीपा पुल पर यात्रियों से भरी जीप पुल का रेलिंग तोड़कर गंगा नदी में जा समाई, घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया, नाविक एवं ग्रामीणों ने कूदकर जीप चालक सहित 3 की जान बचा ली, सूत्रों के अनुसार पीपा पुल काफी जर्जर अवस्था में थी 10 से 12 लोग अभी भी लापता है, सभी सवारी एक ही गांव अकिलपुर के बताए गए हैं । भरत सिंह का परिवार बताया जाता है, लापता लोगों में रमाकांत सिंह पत्नी गीता देवी अरविंद सिंह उमाकांत सिंह उनकी पत्नी अनुराग देवी पोता पोती सरोज देवी समेत कई लापता है पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता लोगों का तलाश कर रही है। अभी तक की जानकारी के अनुसार जीप और उसमें फँसे कुछ शवों को निकाल लिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें