अनमोल कुमार (वरिष्ठ संवाददाता, पटना)

मृतक में 6 छपरा के तो 3 भोजपुर के! पटना राजधानी के दानापुर पीपा पुल से गंगा नदी में डूबी जीप के 9 सवारियों का शव बरामद कर लिया गया है काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने 9 मृतकों को गोताखोर के माध्यम से बाहर निकाला जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 9 में से 6 मृतक छपरा और तीन भोजपुर के हैं जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 4 _4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है । पटना के जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने हादसा के जांच के लिए 3 सदस्य टीम का गठन किया जिसे 24 घंटा के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा!