अधिवक्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल आठवें दिन भी रहा जारी!

SHARE:

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालंदा । जिला अधिवक्ता संघ का पिछले 8 दिनों से बिहारशरीफ कोर्ट में चल रहा हड़ताल आज भी जारी रहा । दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कोर्ट परिसर में वकीलों के प्रवेश पर रोक लगा दिया था । जिससे भड़के वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दिया। जिसके कारण न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप हो गया । आज आठवें दिन भी हड़ताल जारी रहा।नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव कमलेश कुमार ने कहा कि जब तक न्यायालय के तरफ से कोई वार्ता नहीं हो जाती है तब तक यथास्थिति बनी रहेगी।न्यायधीश के तरफ से भी अभी तक वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की गई है। वही इस मसले पर न्यायाधीश ने कहा कि कोर्ट का सारा काम वर्चुअल तरीके से किया जा रहा है, जो अधिवक्ता वर्चुअल तरीके से काम करना चाहते हैं वह समय अनुसार कोर्ट में अपना काम आकर कर सकते हैं। इसके लिए एक स्टूडियोवेस्ट रूम भी बनाया गया है, जिसमें बैठकर अधिवक्ता अपनी बहस कर सकते हैं।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें