अनिल शर्मा की रिपोर्ट:
नवादा : नवादा जिले के नरहट प्रखंड अन्तर्गत बंडाचक ग्राम के टोला विकासपुर में बीते रात एक विवाहिता किरण देवी उम्र 30 वर्ष की हत्या कर दी गई है। मेसकौर थाना क्षेत्र के बीजू बिगहा निवासी मृतक के पिता अमोद यादव का आरोप है ,कि हमारी बेटी की हत्या पति समेत ससुराल वालों ने मिलकर कर दी है। घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार है। सूचना के बाद दल बल के साथ पहुचे थानाध्यक्ष राम परिखा सिंह, एएसआई अजय कुमार ने शव को अपने कब्बे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शव को उठाने में घण्टों मशक्त करनी पड़ी। मृतक के दो बच्चें हैं एक त्रिशा कुमारी 5 वर्ष और रॉकी कुमार ढाई साल का है। मृतक के माता, पिता अपने दोनों नाती- नतनी को खोज रहे थे। घटना के बाद दोनों बच्चों को ससुराल वाले लेकर फरार थे। नाना- नानी का कहना था कि मेरी बेटी की तरह नाती- नतनी का भी जान मार देगा। जब तक मेरे नाती- नतनी को हमारे हवाले नही करेगा तब तक बेटी की लाश नही उठने देगें।
मृतक के माता पिता पीट -पीटकर तो कुछ लोग जहर खाकर आत्महत्या की बात बता रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी विन्दुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद स्वजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।
हत्या के मामले में पति, सास, ससुर समेत सात बने आरोपी : विवाहिता की हत्या के मामले में मेसकौर थाना क्षेत्र के बीजू बिगहा निवासी मृतक के पिता अमोद यादव ने नरहट थाना में आवेदन देकर पति धर्मेंद्र यादव, ससुर मिथलेश यादव, सास आकाश देवी समेत सात को नामजद अभियुक्त बनाया है। आवेदन में बताया गया है कि मेरी पुत्री की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व नरहट थाना क्षेत्र के विकासपुर निवासी मिथलेश यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से मेरी बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए बार- बार मारपीट करते रहते थे। 16 अप्रैल की शुबह करीब 4 बजे हमारी पुत्री को ससुराल वालों ने हत्या कर दी
। सूचना पाकर जब विकासपुर बेटी के घर पहुचा तो देखा कि मेरी बेटी की लाश आंगन में पड़ा है। तथा घर से ससुरालवाले सब फरार हैं। स्वजन पीट- पीट कर हत्या का आरोप लगा रहें हैं।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार : इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सास आकाश देवी एवं एक गोतनी नीतू देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बच्चों को भी पुलिस ने बरामद कर नाना- नानी को सौंप दिया। तब मृतक के परिजनों ने लाश को पुलिस को पोस्मार्टम के लिए ले जाने दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद हत्या कैसे हुई इसका खुलासा होगा। मामले की जांच की जा रही है। दोषी को किसी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।