रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, दिए गए निर्देश!

SHARE:

रिपोर्ट: विलियम जैकब

गिरिडीह : रामनवमी त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्द के वातावरण में संपन्न कराने हेतु बुधवार को डुमरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता एसडीपीओ मनोज कुमार ने किया। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर डुमरी आदिकांत महतो निवर्तमान प्रमुख यशोदा देवी थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा एसआई जैना बालमुचू आदि
उपस्थित हुए.बैठक में रामनवमी को शांतिपूर्ण और सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की गई साथ
ही रामनवमी जुलूस नहीं निकालने की बात कही गई।
एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के दौरान कोरोना नियम
का पालन हरहाल में सभी को करना है जबकि कहीं भी भीड़ नहीं लगाना है.उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार अगले वर्ष भी आएगा परंतु जीवन अनमोल है।
बैठक में पंकज कुमार,पप्पू कुमार, क्यूम अंसारी, नंदलाल शर्मा,खेमलाल महतो, बैजनाथ महतो, कमलपति मंडल, दीपक नायक,अवधेश मंडल, उपेन्द्र महतो, बाबूजान अंसारी, लखन साव,दामोदर महतो आदि दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment