धूमधाम से मनाई गई बाबा अम्बेडकर की 130 वीं जयंती!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जैकब

गिरिडीह : बाबा साहेब की 130 वीं जयंती के अवसर पर गिरिडीह जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक पर स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि जीवन लंबा नहीं हो लेकिन महान होना चाहिए। लोग जिंदगी जीने के लिए ना जाने क्या से क्या नहीं करते हैं। लेकिन लोगों को अपने जीवन को महान बनाने के लिए प्रयत्न करना चाहिए। बाबासाहेब ने अपने जीवन को किस प्रकार महान बनाया। उनसे प्रेरणा लेकर हम सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ना चाहिए।
श्री पासवान ने कहा आज मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करके अपने आप को धन्य समझता हूं, कि बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान के आलोक में ही आज सामान्य सीट से जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर चुनाव जीता। आज बाबा साहब नहीं होते, संविधान नहीं बनाते, तो मैं इस पद पर नहीं होता, इसलिए ऐसे महान पुरुष को मैं बारंबार नमन करता हूं।
आज के इस कार्यक्रम में संजीत सिंह पप्पू, पूर्व वार्ड पार्षद मीना देवी, फुल देवी, अमित पासवान, रोहित पंडित, मनोज राम, दिवाकर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें