नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पुलिस जुटी जांच में!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। जिले में एक महिला की फांसी लगाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के मायके वालों ने महिला के पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पूरी घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के जिल्ला गांव की है। बताया जाता है कि जिल्ला गांव निवासी ललन पासवान की पत्नी सोनी कुमारी का शव आज घर से बरामद किया गया। सोनी के भाई ने अवैध संबंध के विरोध की वजह से सोनी की हत्या उसके पति और ससुराल वालों पर करने का आरोप लगाते हुए मटिहानी थाने में शिकायत की है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद से मृतका के पति और ससुराल वाले फरार हैं। बताया जाता है कि 2 माह से सोनी अपने पति के साथ मायके चेरिया बरियारपुर के विक्रमपुर गांव में रह रही थी, लेकिन 4 दिन पूर्व ही ललन पासवान अपनी पत्नी को लेकर मायके से अपने घर आया था। जिसके बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें