प्रियांशु कुमार समस्तीपुर
समस्तीपुर :-संध्या करीब 08.00 बजे वैशाली जिला सूचना ईकाई की टीम नगर (वैशाली) थाना कांड संख्या – 470 / 2022 धारा-396 भा०द०वि० के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके संभावित ठिकानों पर मुफ्फसिल थानान्तर्गत मुहल्ला आदर्शनगर सोनवर्षा में छापामारी
करने जा रही थी, कि स्थानीय अपराधी हलधर कापर अपने अन्य अपराधी सहयोगियो एवं स्थानीय लोगों को
संगठित कर पुलिस बल पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर जख्मी कर पुलिस बल से ए0के0 47 रायफल, गोली एवं 02 मोबाईल छीन लिये। जिसके संबंध में पु०अ०नि० विनय प्रताप सिंह, प्रभारी डी0आई0यू0
वैशाली के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-566 / 2022 दिनांक-03.12.2022
धारा-147/148/149/341/323/332/336/337/307 / 353 / 379 / 109 भा0द0वि० हलधर कापर
एवं अन्य 08 नामजद तथा 03-40 अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज हुआ। घटना घटित होने के पश्चात ही पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं छीने गये पुलिस ए0के0 47 रायफल, गोली एवं मोबाईल आदि की बरामदगी हेतु मो० सेहबान हबीब फखरी, अनु०पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया।
SIT टीम द्वारा घटना घटित होने के तत्काल बाद करीब 03 घंटा के अंदर मानवीय / तकनिकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर घटना का सफल उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मी 1. ऋषि पाल साह उर्फ भोला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात ऋषिपाल साह उर्फ भोला के निशानदेही पर पुलिस से छीने गये पुलिस ए0के0 47 रायफल तथा गोली को सफलता पूर्वक बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपने अलावा अपने अन्य साथी अपराधकर्मी की घटना में संलिप्तता को स्वीकार किया गया है, जो फिरार है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक पृष्टभूमि रहा है एवं इनका अपराधिक इतिहास भी है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान ऋषि पाल साह उर्फ भोला पिता स्व० हरि प्रताप साह साकिन- मुसेपुर सोनवर्षा वार्ड नं0-13 थाना – मुफ्फसिल
मनिभूषण राय पिता- रामचन्द्र राय साकिन-सोनवर्षा थाना-मुफ्फसिल ।
अपराधकर्मियों द्वारा पुलिस से छीना गया आग्नेयास्त्र
ऐ०के०-47 रायफल
(एक) मैंगजीन सहित
20 (बीस) चक
गोली SIT टीम में शामिल पदाधिकारी / कर्मी:- मो0 सेहबान हबीब फखरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर समस्तीपुर
- पु०अ०नि० कृष्णचन्द्र भारती, मुफ्फसिल थाना । 03. पु०अ०नि० आनन्द कुमार कश्यप, मुफ्फसिल थाना
- पु०अ०नि० विश्वजीत कुमार, मुफ्फसिल थाना । 05. पु०अ०नि० छोटे लाल सिंह, मुफ्फसिल थाना ।
- पु०अ०नि० मो० एकरार फारूकी, मुफ्फसिल थाना । 07. पु०अ०नि०. अनिल कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० समस्तीपुर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी।




