कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर कला गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जैतपुर कला गांव से 136 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने जैतपुर कला गांव के दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए गिरफ्तार धंधेबाज को थाने लाया गया। जहां उक्त दोनों धंधेबाजों के ऊपर शराब रखने व बेचने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार धंधेबाजों सगे ही भाई है। दोनों धंधेबाजों की पहचान जैतपुर कला गांव निवासी शिवप्रसाद बिंद के बेटे नीतीश कुमार व चंदन कुमार के रूप में हुई है।




