बिहार : 19 नगर निगमों में मेयर-डिप्टी मेयर पद के लिए आरक्षित सीटों की देखें लिस्ट!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -अनमोल कुमार:-

पटना : बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने सूबे के 19 नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आरक्षित सीटों की सूची जारी कर दी है। 19 नगर पालिकाओं में से 7 में पुराना आरक्षण कायम रखा गया है, जबकि 12 शहरों में आरक्षण बदल दिया गया है। राजधानी पटना में मेयर का पद सामान्य जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं डिप्टी मेयर के पद को पिछड़ी जाति की महिला के लिए रिजर्व कर दिया गया है। आयोग ने गुरूवार की देर शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

आरक्षित सीटों की सूची इस प्रकार है
*पटना-अनारक्षित महिला
*आरा-अनारक्षित महिला
*बेगूसराय-अनारक्षित महिला
*बेतिया-अनारक्षित महिला
*बिहारशरीफ-पिछड़ा वर्ग
*कटिहार-अनुसूचित जाति
*छपरा-अनारक्षित
*दरभंगा-अनारक्षित महिला
*पूर्णिया-अनारक्षित
*समस्तीपुर-अनुसूचित जाति महिला
*सहरसा-अनारक्षित
*सासाराम-अनारक्षित महिला
*सीतामढ़ी-अनारक्षित
*भागलपुर-पिछड़ा वर्ग महिला
*मुंगेर-अनारक्षित
*मुजफ्फरपुर-पिछडा वर्ग
*मधुबनी-अनारक्षित
*मोतिहारी-अनारक्षित

Leave a Comment

और पढ़ें