रिपोर्ट-अनमोल कुमार :-
पटना । युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र पटना के सौजन्य से प्रखंड मसौढ़ी स्थित ग़ाम पंचायत नदौल के जमालपुर गांव के प्राथमिक मध्य विद्यालय के सभागार में युवा मंडल विकास अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसे संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र पटना के युवा अधिकारी पामीर सिंह ने कहा कि युवा मंडल के गठन से ग्रामीण युवाओं में खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के प्रति जागरूकता पैदा हुई है जो राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होगा । इस अवसर पर मुखिया गौतम कुमार शर्मा राष्ट्रीय युवा स्वं सेवक अखिल कुमार विकास युथ फाउंडेशन के सचिव श्री भोलू कुमार सिंह सहित कई युवाओं ने युवा मंडल विकास अभियान में भाग लिया ।
इस कार्यक्रम से युवाओं में सामाजिक गतिविधियों के प्रति जागरूकता पैदा होगी।