रिपोर्ट: धर्मेंद्र पांडेय
प्रेमी-प्रेमिका के परिवार वालों के बीच हुई जमकर मारपीट!
दरभंगा। सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पकड़ कर चार से पांच संख्या में युवक मिलकर पिटाई कर रहे हैं।जूते से पहले जी भर कर पीटते हैं उसके बाद इतने से भी मन नही भरता है तो युवक के हथेली पर थूक फेंक कर चाटने को विवश करते हैं। युवक भी वीडियो में थूक चाटते नजर आता है।
पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।मामला कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र का है। गोरा गांव के रहने वाले युवक अपने ही गांव की रहने वाली युवती से प्यार करता था, जिसकी जानकारी परिवार वालो को लगी तो युवक को दरभंगा में एक लॉज में पकड़ लिया और वही पर पिटाई कर दिया। साथ ही वीडियो भी बना सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया।
मामला इतने पर भी नही थमा। जब यह खबर गांव पहुचा तो दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट भी हुई है और मामला थाने तक पहुच गया है।