समीर कुमार झा

शिवहर- पुरनहिया थाना क्षेत्र के बराही जगदीश के पास कार से शराब ले जा रहे तस्करों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए पुरणहिया थाने के दरोगा जय प्रकाश कुमार के ऊपर शराब लदी कार चढ़ा दी है । इस घटना में बाल बाल बच गए। इस घटना में उनके दाहिने पैर में गंभीर छोट लगी हैं। जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे इलाजरत है।SDPO राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि
पूरनहिया थाना अंतर्गत बराही जगदीश के पास शराब का खेप जाने की सूचना थाने को मिली थी। पुलिस ने शराब पकड़ने के लिए गाड़ी को रोकने का इशारा दिया। इसी दौरान
कार सवार तस्करों ने दारोगा जयप्रकाश कुमार को ठोकर मार दी जिससे उसके पैर फ्रैक्चर हो गया है।
घटना की सूचना पर पूरनहिया थाना अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ पहुंची थी जब तक शराब कारोबारी कार लेकर फरार हो रहे थे उसे भागते हुए दबोच लिया है। सूचना पर एसडीपीओ ले सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी दरोगा का हाल लिया तथा घटना में शामिल अन्य शराब कारोबारियों को गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.