रिपोर्ट:- रागिनी शर्मा!
पैक्स चुनाव में कथित रुप से धांधली का आरोप लगा कर कुर्मीचक पैक्स के कुछ उम्मीदवारों ने घोसवरी बीडीओ कामिनी कुमारी की जमकर पिटाई कर दी।यह घटना घोसवरी बीडीओ चेम्बर में हुई है।बताया जा रहा है कि कुर्मीचक पैक्स चुनाव में तकनीकी गड़बड़ी से पैक्स अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों बमबम यादव और भोला यादव का नामांकन पत्र आज रद्द कर दिया गया।बीडीओ के इस कदम से गुस्साए उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने कामिनी कुमारी को बेरहमी से पिट डाला।इस घटना का बचाव करने आये एक सफाईकर्मी को भी उग्र लोगों ने पीट-पीट कर जख्मी कर दिया।अचानक हुई इस घटना के बाद घोसवरी प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी मच गई।आनन-फानन में जख्मी बीडीओ को घोसवरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है।इधर इस घटना के पुलिस ने हालात को काबू पाकर मामले की गहन जांच की जा रही है। बाढ़ एस डी एम सुमित कुमार ने अस्पताल पहुँचकर बीडीओ से घटना की जानकारी ली और बताया कि दोषियों में एक सरपंच को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है।