प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :
बेगूसराय टेढ़ीनाथ मंदिर के समीप शिवा मार्ट पतंजलि चिकित्सालय में स्वदेशी समृद्धि कार्ड की शुरुआत की गई । शिवा मार्ट के मैनेजिंग डाइरेक्टर शम्भू कुमार ने बताया पतंजलि का यह एक उपयोगी योजना है इसका इंतजार ग्राहक एक साल से कर रहे थे इसके अंतर्गत ग्राहक अपने खरीदारी पर 5 से 10 % तक कैश बैक का लाभ ले सकते हैं तथा 5 लाख का उनका आकस्मिक बीमा फ्री में हो जाता है सामान्यतः पतंजलि के उत्पाद में कोई छूट नही मिलता लेकिन कार्ड धारक छूट का लाभ ले सकते हैं स्वदेशी समृधि कार्ड का उद्देश्य लोगो के जीबन में खुशहाली लाना है । पतंजलि आयुर्वेद कोरोनिल के अलावे मधुग्रीट लिवोग्रीट पीरांतक गोल्ड जैसे बीस प्रकार के नए उत्पाद बाजार में उतारे हैं जिसका लाभ मरीज को मिल रहा है एक ही छत के नीचे पतंजलि के सभी उत्पाद मिलने से ग्राहक इसका लाभ ले रहे हैं इसके अलाबा शिवा मार्ट में उपलब्ध VIP बैग और रेवेन के चश्मा पर 50 % तक की छूट दी जा रही है । शिवा मार्ट में लगभग 50 कम्पनी का प्रोडक्ट उपलब्ध रहता है इस मौके पर शिवा मार्ट पतंजलि चिकित्सालय के पदाधिकारी कर्मचारी एवं सेल्समैन उपस्थित थे।