मनोज कुमार की रिपोर्ट :-
- भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता बाल गंगाधर तिलक *
गया कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजसुधारक, विद्वान लेखक एवम् पत्रकार स्व बाल गंगाधर तिलक जी की 102 वीं पुण्यतिथि स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में मनाई गई।
सर्वप्रथम इनके चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् उनके व्यक्तित्व एवम् कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू ने किया तथा संचालन कांग्रेस सेवादल के संगठक टिंकू गिरी ने किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के राजनीतिक प्रवचन को बदलने वाले पंजाब के लाला लाजपत राय, महाराष्ट्र के बाल गंगाधर तिलक एवम् बंगाल के विपिन चंद्र पाल जो ” लाल_ बाल_ पाल के नाम से प्रसिद्ध हुए थे, इन तीनो की तिकड़ी ने अंग्रेजी हुकूमत की चूल हिला कर रख दिए थे।
पूर्व विधायक मो खान अली ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से पहले आजादी की लड़ाई की कमान बाल गंगाधर तिलक जी बाखूबी संभाले हुए थे।
प्रो डा अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक आजादी की लड़ाई को शुरुआती दौर में धार देने हेतु केसरी और मराठा दो अखबार भी निकलते थे, जिससे स्वतंत्रता संग्राम को काफी गति प्रदान हुई थी।
अंत में उपस्थित सभी वक्ताओं ने बाल गंगाधर तिलक के ये उक्ति ” स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है ” के नारो को बुलंद करते हुए राज्य एवम् केंद्र सरकार से बाल गंगाधर तिलक की जीवनी टैक्स्ट बुक में पढ़ाने एवम् सभी शिक्षण संस्थानों में इनके जन्मदिन एवम् पुण्यतिथि पर सेमिनार आयोजित कराने की मांग की।
कार्यक्रम को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, विद्या शर्मा, युगल किशोर सिंह , अमरजीत कुमार, मो समद, असरफ इमाम, डा अहमद हुसैन मक्की, श्रवण पासवान, सुनील कुमार राम, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार सिंह, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव आदि ने संबोधित किया।