Search
Close this search box.

एसबीपी कॉलेज में रजिस्ट्रेशन की डेट 25 अगस्त तक बढ़ाई गई!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

एसबीपी कॉलेज में स्पोर्ट्स सेल की बैठक में छात्रों के रजिस्ट्रेशन की डेट 25 अगस्त तक बढ़ाई गई

क्रीड़ा विभाग सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ स्पोर्ट्स सेल की बैठक हुई। जिसमें स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष डा सैय्यद अशहद करीम सचिव सुजीत कुमार सिंह एवं सदस्य गण डा नेयाज अहमद सिद्दीकी, डा जितेंद्र कुमार एवं डा धनंजय प्रसाद राय और विनोद वर्धन प्रधान सहायक सम्मिलित हुए।इस बैठक में विभिन्न खेलों से संबंधित छात्र एवं छात्राओं के पंजीयन के लिए आवेदन पत्रों पर चर्चा हुई। प्रयाप्त छात्रों के आवेदन न होने के कारण पंजीयन की तिथि 25 अगस्त तक विस्तारित की गई।क्योंकि बरसात का मौसम और स्नातक एवं इंटरमीडिएट के नए सत्र का नामांकन होना बाकी है इसलिए यह निर्णय लिया गया। अध्यक्ष महोदय डा अशहद करीम ने कहा खेल आज के दौर में बच्चों के लिए सेहत और करियर से गहरा लगाव रखता है जो समाज और देश को आगे बढ़ाने में नई दिशा प्रदान करता है।हमारी भारत सरकार केंद्र और राज्य में खेल के प्रति बहुत गंभीर दिखाई देती है।कई योजनाएं इस से संबंधित हैं जिनका लाभ उठाया जा सकता है। सचिव सुजीत कुमार सिंह ने कहा खेल बच्चों को जुझारू बनाता है ।विपरीत परिस्थितियों में लड़ने के लिए तैयार करता है।नेयाज अहमद सिद्दीकी ने इसके मनोविज्ञानिक उल्लेख करते हुए शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया।

Leave a Comment

और पढ़ें