Search
Close this search box.

गया के 66086 किसान नही करा सके E-KYC सत्यापन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनोज कुमार की रिपोर्ट :-

  1. 31 जुलाई तक ही करा सकते है E-KYC।
  2. E-KYC कराने में असफल रहने वाले किसानों को नही मिलेगा PM किसान योजना का लाभ।
  3. किसी भी CSC केन्द्र में जाकर करा सकते है अपना E-KYC सत्यापन।
    गया जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुल 324221 लाभार्थी है। इन सभी किसानों को साल में 6000 रुपये उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। केन्द्र सरकार के द्वारा इन सभी किसानों को 31 मई तक E-KYC कराने का निर्देष दिया था। E-KYC नही कराने वाले लाभार्थियों की पात्रता समाप्त किया जाना है। 31 मई तक बहुत बड़ी संख्या में लाभार्थी E-KYC कराने में असफल रहे थे। 31 मई को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा PM. किसान सम्मान निधि योजना की राषि जारी की जा रही थी। ज्यादा संख्या में लाभार्थी वंचित नही हो जाएँ, इसलिये E-KYC कराने की तिथि 31 जूलाई कर दी गयी। इसके बाद बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने अपनाE-KYC करा लिया, परन्तु जिले के अभी भी 66086 लाभार्थी E-KYC नही करा पाये है। सरकार का मानना है कि जो व्यक्ति PM- किसान की पात्रता नही रखते है वे ही अयोग्य पाये जाने के डर से अपना E-KYC नही करा रहे है। ऐसे व्यक्तियों के लिये 31 जूलाई 2022 की अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। इस तिथि तक E-KYC नही करा पाने वाले व्यक्तियों को अयोग्य मानते हुये उनकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी। उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त की राषि मिलनी बन्द हो जायेगी तथा पूर्व में उनके द्वारा प्राप्त की गयी सभी किस्तों की राषि भी उनसे वसूल की जायेगी।
    अतः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जो भी लाभार्थी अभी तक अपना E-KYC नही करा पाये हैं वे 31 जूलाई 2022 के पहले हर हाल में अपने किसी भी नजदीकी CSC केन्द्र में जाकर अपना E-KYC सत्यापन अवष्य करा लें।

Leave a Comment

और पढ़ें