उपद्रवियों का पुलिस पर हमला, डीएसपी, एसडीएम समेत कई पुलिसकर्मी घायल!

SHARE:

Report- Dhiraj Sharma

प्रदर्शनकारियों ने ईटा पत्थर से पुलिसकर्मियों पर किया हमला, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 8 चक्र चलाई गोली!

भागलपुर, नवगछिया,सेना की बहाली को लेकर नई स्क्रीम अग्निपथ को लेकर पूरे सूबे में बवाल मचा हुआ है, वहीं अग्निपथ को लेकर नवगछिया में भी 3 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। नवगछिया अनुमंडल के तीन स्थानों में क्रमशः नारायणपुर ,खरीक एवं रंगरा में छात्र विरोध प्रदर्शन करते समय आक्रमक मूड में आ गए और पुलिस जवानों पर भी जमकर पत्थरबाजी कर दी । पत्थरबाजी से नवगछिया पुलिस के कई जवान सहित एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित कई पुलिसकर्मी ख़रीक चौक पर हुए पत्थरबाजी में घायल व चोटिल हो गए । नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनो स्थल प्रदर्शनकारी उपद्रवी विरोध प्रदर्शन करते नजर आए जिनमें से खरीक चौक पर विरोध कर रहे छात्र काफी आक्रमक हो गए और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। छात्रों द्वारा पुलिस पर जमकर पत्थर फेंके गए व खदेड़ा गया। अपनी जान बचाने के लिए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग भी की हैं । वही नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना छात्रों को काफी महंगा पढ़ जाएगा ।उन्होंने कहा कि जितने भी लोग इसमें शामिल है सबका वीडियोग्राफी करवाया गया है उन्हें खोज कर एक-एक कर जेल भेजा जाएगा । नवगछिया एसपी ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनको यह आंदोलन काफी महंगा पड़ेगा। साथ ही ऐसी सुशांत कुमार सरोज ने कहा सभी उपद्रवियों को की वीडियोग्राफी कर ली गई है एक-एक कर सबों को जेल भेजा जाएगा ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें