Neeraj kumar :-
बेगूसराय जेल में बंद कैदी की मौत, आक्रोशित परिजन ने सड़क जाम कर किया मुआवजे की मांग।
फुलवड़िया थाना क्षेत्र की घटना।
बरौनी
शुक्रवार को बेगूसराय जेल में बंद कैदी की मौत के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया।मृतक परिजन की पत्नी और भाई ने कहा पुलिस ने बेरहमी से उसके भाई को पीटा जिसके कारण उसकी मौत हुई।जबकि फुलवड़िया थाना प्रभारी नवीन कुमार ने परिजन के आरोप को खारिज करते हुए कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलाशा होगा।वहीं बेगूसराय पुलिस ने मृतक लगभग 45 वर्षीय फुलवड़िया थाना क्षेत्र फुलवड़िया तीन वार्ड 12निवासी कुंदन मेहता का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।वहीं आक्रोशित पीड़ित परिजन ने फुलवड़िया थाना क्षेत्र आलु चट्टी मुख्य बाजार के पश्चिम छोर पर शव को रखकर मुआवजे की मांग कर लगभग शाम तीन घंटे तक मुख्य सड़क पर को जाम रखा।सड़क जाम की सूचना पर जैसे ही फुलवड़िया थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची आक्रोशित भीड़ में से किसी अज्ञात ने पुलिस वाहन पर पत्थर फेंक दिया।जिस कारण गाड़ी का शिशा क्षतिग्रस्त हो गया।हलांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।वहीं घटना कीसूचना पाकर स्थानीय समाजसेवियों ने पत्थर फेंकें जाने की घटना का निंदा किया।वहीं घटना स्थल पर तेघड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप पाण्डेय ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों को समझा बुझाकर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से तत्काल 20 हजार रूपये देनें की बात पर जाम समाप्त हुआ।वहीं जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति शराब के आराेप में 13 जून को फुलवड़िया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।जिसके शुक्रवार की सुबह बेगूसराय जेल में मौत हो गई।व्यक्ति के मौत को लेकर बाजार में कई तरह के चर्चें हैं जो जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पायेगा।




