मोकामा BDO और मुखिया संघ अध्यक्ष ने किया अपशिष्ट प्रबंधन योजना का शुभारम्भ!

SHARE:

Ravi Shankar Sharma :-

मोकामा के वीडियो मनोज कुमार और मोकामा के मुखिया संघ अध्यक्ष और हाथीदह ग्राम पंचायत के मुखिया शशि शंकर शर्मा के द्वारा आज संयुक्त रूप से अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया हाथीदह पंचायत के वार्ड नंबर 1 और साथ में तकरीबन 50 घरों में डस्टबिन बांधकर इस योजना की शुरुआत की गई इसके लिए हर वार्ड में एक सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई है जिसे ₹3000 मासिक दी जाएगी, हर घर से कचरा समेत कर कचरा प्रबंधन इकाई में ले जाकर रीसायकल करने की योजना बनाई गई है मोकामा प्रखंड के कई पंचायतों में इस योजना को लागू किया जाना है जिसकी शुरुआत आज हाथीदह पंचायत से हो गई है!

Byte :- मनोज कुमार BDO मोकामा

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें