रिपोर्ट – अनमोल कुमार
पटना— WCCB (वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ) के द्वारा औरंगाबाद वन विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की औरंगाबाद शहर में महराजगंज रोड पर पैंगोलिन ( वज्रकिट ) के सूखे चमड़े (स्केल्स) का व्यापर किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए औरंगाबाद वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा औरंगाबाद वनो के क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा महराजगंज रोड पर गश्ती तथा तलाशी की गयी। तलाशी के क्रम में पैंगोलिन (वज्रकिट ) के सूखे चमड़े ( Scales ) के साथ एक व्यक्ति को अवैध रूप से प्राप्त चमड़े या स्केल्स के साथ पाया गया। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम , 1972 के उपयुक्त धारा के अंतर्गत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अवैध रूप से वन्यजीव से प्राप्त सामग्री को जप्त किया गया। आगे की कार्यवाई नियमानुसार की जा रही है । इतनी बड़ी कार्यवाई को सफलतापूर्वक करने के लिए औरंगाबाद वन प्रमंडल को WCCB (वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ), नई दिल्ली द्वारा सराहा गया। वन विभाग की गश्ती टीम में श्री चौहान शशि भूषण कुमार सिन्हा, वनो के क्षेत्र पदाधकारी, श्री बीरेंदर पाठक , वनपाल , पवन कुमार , समीर कुमार , संतोष कुमार , निशा कुमारी , कुणाल पासवान तथा महेश कुमार वनरक्षी तथा सुजीत कुमार , माली थे।
ज्ञातव्य हो की पंगोलीन (pangolin) एक स्तनधारी प्राणी है। इसके शरीर पर केराटिन के बने शल्क (स्केल) नुमा संरचना होती है जिससे यह अन्य प्राणियों से अपनी रक्षा करता है। पैंगोलिन ऐसे शल्कों वाला अकेला ज्ञात स्तनधारी है। यह अफ़्रीका और एशिया में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। यह समूह की बजाय अकेला रहना पसंद करता है और नर व मादा केवल प्रजनन के लिए ही मिलते हैं। इसका अत्याधिक शिकार होता है जिसमें रोग-निवारण के लिए इसके अंगों को खाने की झूठी और अन्धविश्वासी प्रथाएँ मुख्या भूमिका देती हैं। इस कारणवश यह अब संकटग्रस्त है एवं विलुप्ति की कागार पर आ गया है।