मोतिहारी (बिहार):-चीनी लदे ट्रक लूट मामले में चार गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट !

पूर्वी चम्पारण पुलिस को बडी सफलता मिली है। पुलिस ने चीनी लदे ट्रक के लूट के मामले का खुलासा महज 24 घन्टे के अन्दर कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के निशानेदेही पर ट्रक सहित चीनी को बरामद किया है। ट्रक को पुलिस ने मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र से बरामद किया है। मालूम हो कि हरिनगर चीनी मिल से नौ लाख रुपये के चीनी को लेकर ट्रक झारखंड के गोड्डा जा रहा था कि पूर्वी चम्पारण के सुगौली थाना के बेतिया छपवा रोड से अपराधियों ने ट्रक को लूट लिया था। लाल रंग के कार पर सवार अपराधियों ने ट्रक को ओभर टेक कर रोका और चालक और खलासी को नशा की सुई देकर बेहोश करने के बादज ट्रक को लूट लिया था। अपराधियों ने चालक और खलासी को बेहोशी की हालत में घटना स्थल पर छोड कर फरार हो गये थे। ट्रक मालिक रुपेश कुमार ने चालक और खलासी की सूचना मिलने पर पुलिस को कल बुधवार को सूचित कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के दौरान चार अपराधियों को सुगौली और हरसिद्धि थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है,जिसकी निशानेदेही पर मुजफ्फरपुर के तुर्की से ट्रक को बरामद किया गया है। इस बावत एसपी नवीनचन्द्र झा ने बताया कि पुलिस और सर्विलांयस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो पिस्टल और चार गोलियों को बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के निशानेदेही पर ट्रक और नौ लाख रुपये की चीनी सहित घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त कार को बरामद किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें