मोतिहारी (बिहार):-
सेंट्रल बैंक के सहायक प्रबन्धक पर राशि गवन को लेकर मामला दर्ज!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट

मोतिहारी जिले के सेंट्रल बैंक दलपत बिशुनपुर शाखा के सहायक प्रबंधक उत्पल आनंद के विरुद्ध आर्थिक अपराध शाखा में आरएम ने मामला दर्ज कराया है
सहायक प्रबन्धक के विरुद्ध दलपत विशुनपुर ब्रांच से एक करोड़ 44 लाख और ढाका ब्रांच से 20 लाख रुपया गबन का आरोप है हालांकि बैंक सहायक प्रबंधक अभी फरार चल रहे हैं बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
जीविका समूहों के विभिन्न खाता से सहायक प्रबन्धक ने अपने खाता में राशि ट्रांसफर कराया है।

Leave a Comment

और पढ़ें