भागलपुर:- किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर से अरविन्द कुमार की रिपोर्ट:-

किसान आंदोलन को बताया विपक्षीयों की साजिश !भागलपुर के कहलगांव में आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह पहुंचे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि किसान सम्मेलन में जो किसान है, वहीं सच्चे और राष्ट्रभक्त किसान हैं। यहां जय किसान और भारत माता की जय की जयकारा लगायी जाती है, जबकि कथित किसान आंदोलन में देश विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं।गिरिराज सिंह ने किसान सम्मेलन में आए किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नए कृषि बिल से किसी भी किसानों का कोई नुक़सान नहीं होने वाला है।उन्होंने कहा कि इसमें मंडी के बिचौलियों को खत्म करने का प्रावधान है जो कुछ लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।गिरिराज सिंह ने कहा कि किसानों को नए कृषि बिल में गलत जानकारी देकर विपक्ष दिगभ्रमित करने का प्रयास कर रही है।वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त किसान बिल से मंडी के दलालों को समाप्त कर किसानों को ऊँची कीमत पर भारत के किसी कोने में अपने अनाज को बेचने की इजाजत होगी।मोदी का सपना है कि किसानों को ऊँची दर पर अपने मेहनतनामा का कीमत बाजार में मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें