ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद !
लातेहार चंदवा के सेरक निंद्रा जंगल में पुलिस व टीपीसी नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में टीपीसी का सब जोनल कमांडर दीपक यादव मारा गया । पांकी थाना क्षेत्र के कसमार गांव निवासी सब जोनल कमांडर वर्ष 2019 में ही जेल से बाहर आया था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाका सील करते हुए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पलामू डीआईजी, एसपी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे हैं।