बालू मुंशी के साथ मारपीट कर डेढ़ लाख रुपये की लूट!

SHARE:

:- अनिल शर्मा की रिपोर्ट

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मंगरबिगहा मुहल्ले के पास बेखौफ़ बदमाशों ने जय माता दी के बालू घाट मुंशी के साथ मारपीट कर डेढ़ लाख रुपये रूपये लेकर फरार हो गया । इस क्रम में वाहन को भी क्षति ग्रस्त कर दिया । इस बावत नगर थाना में पीङित ने प्राथमिकी दर्ज करायी है । थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
बताया जाता है कि अहले सुबह खरांठ बालू घाट से रूपये लेकर मुंशी स्कार्पियो से नवादा कार्यालय आ रहा था । मंगरबिगहा के पास बदमाशों ने गाङी रोकने पर मजबूर कर दिया । गाङी रूकते ही मारपीट कर पास में रहे डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया । इस क्रम में वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया ।
क्षतिग्रस्त वाहन को छोड़ चालक समेत मुंशी ने घटना की सूचना नगर थाने को दी ।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच आरंभ की है ।
बता दें नगर में आये दिन इस प्रकार की घटित घटना से नगरवासियों का विश्वास पुलिस से उठने लगा है । लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।

Join us on:

Leave a Comment