धीरज शर्मा की रिपोर्ट

शराब बंद होने के साथ अब गाँजा तस्कर काफी सक्रिय हो गये हैं,जहां भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से भारी मात्रा में गाँजा के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है सिटी एएसपी शुभम आर्या ने बताया कि शराब बंद होने के साथ ही अब गाँजा तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं जहां बाहर से गंजा लाकर क्षेत्र में पुड़िया बनाकर गाँजा का बिक्री करते हैं इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर भारी मात्रा में तस्करी कर फतेहपुर गांव मे गाँजा को लाया गया है,जिसे बीति देर रात पुलिस द्वारा छापेमारी कर 1 क्विंटल 60 किलो गाँजा बरामद किया गया, वहीं गांजा तस्करी करने वाले तीन तस्कर मोहम्मद बाबर, मोहम्मद तनवीर,मोहम्मद तहसीद को भी फतेहपुर गाँव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है,वहीं गिरफ्तार गाँजा तस्कर करने वाले का अपराधिक इतिहास पुलिस द्वारा खँगाला जा रहा है।