पटना- कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में ब्रेक बांइडिंग, यात्रियों में मची अफरा तफरी!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

दानापुर रेल मंडल अंतर्गत जयप्रकाश महुली हाॅल्ट के पास 15713 कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में इंजन से दो बोगी पीछे जेनरल बोगी में ब्रेक बाइंडिंग होने से धुंआ निकलने लगा। अथमलगोला स्टेशन से थ्रू पास कर रही ट्रेन संख्या 15713 कटिहार पटना इंटरसिटी के इंजन साइड के दूसरे समान्य कोच में धुंआ उठता देख थ्रू ट्रेन को हरी झंडी दे रहे अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मी राजेश कुमार उस समय स्तब्ध रह गये, जब उन्होंने देखा की ट्रेन के इंजन साइड के दूसरे समान्य कोच के पहिए से तेजी से धुआं उठ रहा है, रेलकर्मी सूझ-बूझ व धैर्यता का परिचय देते हुए स्टेशन के वाॅकी टाॅकी से ट्रेन के गार्ड, ड्राइवर को सूचना दी और गेट नंबर 61 के गैटमैन को लाल झंडा दिखाने को कहा, जिसके बाद गाड़ी के गार्ड व ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को जयप्रकाश महुली के पास रोक दिया।
ट्रेन के रूकते ही कोच में धुंआ की लपटें उठते देख यात्री भयभीत हो गए। यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया जिसके बाद सभी यात्री ट्रेन रूकते ही ट्रेन से कूदकर इधर उधर भागने लगे। ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड ने अग्निशमक यंत्र व अन्य तकनीकी माध्यम से ट्रेन के चक्के के वाइंडिंग को ठीक किया तब जाकर लगभग आधे घंटे बाद रेलकर्मियों द्वारा चक्के के ब्रेक वाइंडिंग ठीक किया गया, लगभग आधे घंटे रूकने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य स्थान बख्तियारपुर जंक्शन के लिए प्रस्थान की। रेल यात्रियों को शांत करा व समझा बुझाकर ट्रेन में बैठने को कहा गया।
निसंदेह इस मामले में अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मी राजेश कुमार ने अपना सुझबुझ का परिचय दिखाते हुए गार्ड व ड्राइवर को सूचना दी व गेट मैन को लाल झंडा दिखाने को कहा जिसके बाद ट्रेन को महुली हाल्ट के पास रोका जा सका और संभावित एक बड़ा रेल हादसा रेलकर्मी की सुझबुझ से टाला जा सका है।

Join us on:

और पढ़ें