फाइलेरिया से बचाव के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित किए जाएंगे!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

बिहटा ( पटना) । प्रखण्ड के सभी विद्यालयों में फलेरिया से वचाव के लिए सभी कक्षाओं में
विशेष कार्यक्रम 31 जनवरी 2026 को आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यपिका एवं शिक्षकों को दिशा निर्देश दिया गया है। अभियान के सफल आयोजन हेतू फाइलेरिया विषय पर निबंध/चित्रकारी/नारा लेखन, संगोष्ठी एवं प्रभात फेरी रैली का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 फरवरी 2026 से सर्वजन दवा सेवन(MDA-2026) अभियान आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। अभियान का उद्देश्य फाइलेरिया की रोकथाम कर फाइलेरिया मुक्त भारत बनाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंतर्विभागीय सहयोग लिया जाएगा। वहीं इस संदर्भ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,बिहटा के अमित कुमार(प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक) ने बताया कि फाइलेरिया जैसे गंभीर बीमारी से बचाव हेतू सरकार हर वर्ष सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम(MDA) का आयोजन करती है। जिसके अंतर्गत सभी लोगों को (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों,गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमार व्यक्तियों को छोड़कर) फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाती है। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,मंत्रालय के द्वारा निर्देश जारी किया गया है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2027 तक एलएफ उन्मूलन को प्राथमिकता दी गई है। 10 फरवरी से 17 दिनों के लिए चलाया जाएगा। इसी के अंतर्गत
स्वास्थ्यकर्मी/आशा फैसिलिटेटर घरों और बूथ स्तर पर फाइलेरिया रोधी दवा (जैसे DEC और Albendazole) खिलाएंगे ताकि संक्रमण की कड़ी टूट सके। लोगों को दवा का सेवन करने, मच्छरदानी का उपयोग करने और पानी जमा न होने देने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ हीं कार्यदिवस के दौरान प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,बिहटा में संध्याकालीन बैठक का आयोजन किया जाएगा।

Join us on:

और पढ़ें