गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला मधुबनी, बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की कई राउंड फायरिंग।

SHARE:

रिपोर्ट– राजीव कुमार झा!

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला मधुबनी। बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की कई राउंड फायरिंग। आपसी विवाद में की कई राउंड फायरिंग,बाल बाल बचे परिवार के लोग। घटना लखनौर थाना के कछुआ गांव की है। पीड़िता रेणु देवी ने बतायी है की पड़ोस की महिला से विवाद चल रहा था महिला ने अपने पुत्र को बुलाया और हत्या कर देने की बात कही। पड़ोसी करण मिश्रा दर्जन भर लोगों के साथ आया और ताबर तोड़ फायरिंग करने लगा। घर मे मौजूद मां बेटी छिपकर जान बचाई। पीड़िता की माने तो युवक अपराधी प्रवृत्ति का है और उसके साथ पहुंचे सभी लोग नकाब लगाए हुए था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एफ एस एल टीम को भी जांच के लिए बुलाया जा रहा है। एसपी योगेन्द्र कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच किये। एसपी ने कहा कि गोली चलाने वाले दोनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है। दोनों अपराधी किश्म के व्यक्ति हैं। उनके विरुद्ध पूर्व से भी मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। दोनों को शीघ्र गिरफ्तार कर कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें कठोर दंड दिलवाने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में दोषी बच नहीं पायेंगे।
एसपी ने पीड़िता रेणु देवी एवं स्थानीय लोगों से भी पुछताछ किए। उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। बहरहाल दिनदहाड़े हुई फायरिंग से इलाके में दहशत ह।

बाइट — योगेन्द्र कुमार एसपी मधुबनी

Join us on:

और पढ़ें